राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - टेंडर गौरव इंटरप्राइजेज सपोटरा करौली

करौली के एक ग्राम पंचायत में से 50 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news , करौली समाचार, Karauli news
धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 1:33 PM IST

करौली. जिले की एक ग्राम पंचायत में धोखाधड़ी से 50 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि सपोटरा थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ की पूर्व सरपंच सुरेशबाई पत्नी दिनेश चंद ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. दर्ज करवाए गए मुकदमे में बताया गया था कि साल 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत अमरगढ़ की निर्वाचित सरपंच रही हैं.

पढ़े.मंत्री जी के भाई का बन रहा पेट्रोल पंप, बिना अनुमति ब्लास्ट कर 4 घंटे के लिए बंद किया हाईवे

ग्राम पंचायत अमरगढ़ के विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार से विभिन्न मदों में राशि आई थी. जिसका टेंडर गौरव इंटरप्राइजेज सपोटरा के मालिक कैलाश चंद महाजन निवासी सपोटरा के नाम से है. उक्त जानकारी के अनुसार कैलाश चंद महाजन ने ग्राम पंचायत अमरगढ़ के विकास कार्यों की राशि में खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने की नीयत से ग्राम पंचायत से धोखाधड़ी की है और विभिन्न मदों की राशि को बढ़ा चढ़ाकर हड़प लिया है. पूर्व सरपंच सुरेश बाई बेरवा द्वारा आरोपी कैलाश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने के बाद मामले की जांच की गई है. फिलहाल मामला सही पाए जाने पर आरोपी कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details