राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

हिंडौन सिटी में पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. साथ ही बाइक पर पीछे बैठा मृतक का चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : May 14, 2019, 9:32 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). गंगापुर सिटी मार्ग स्थित कुतकपुर गांव के पास मंगलवार को सुबह पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत


मेडिकल ज्यूरिस्ट डाक्टर ओंकार ने बताया कि गांवडी मीना गांव निवासी राजाराम मीणा (30) अपने चचेरे भाई पिंटू मीणा (26) के साथ बाइक से कुतकपुर गांव की ओर जा रहा था. रास्ते में अचानक बाइक के आगे का पहिया फट गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक सामने से आ रही पिकअप से जा टकराई. इस दुर्घटना में राजाराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details