करौली. कोरोना वायरस संकट के बीच रविवार को जिलेभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस दौरान लोगों ने घरों में ही रहकर योगाभ्यास किया. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के निवासियों से अपील की गई की घरों में रहकर सोशल डिटेंसिंग की पालन करते हुए योग दिवस मनाएं.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए योग शरीर की इम्यूनिटि पावर बढ़ाता है. इसलिए आमजन अगर योगाभ्यास करेंगे तो निश्चित अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा पाएंगे. आज के भौतिकवादी युग में व्यक्ति परंपरागत खेल, पैदल चलने और शारीरिक कार्य करने की प्रवृत्ति को छोड़ चुका है. इसलिए आज जरूरत है की हम पहले की तरह पारंपरिक खेल, व्यायाम, सुबह जल्दी उठना, पैदल चलने सहित नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए और सरकार के निर्देश के बाद जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया.