करौली.करौली जिले में नगर निकाय चुनाव 2020 के अंतर्गत करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर शुक्रवार को पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई जिससे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी. वही दुसरी ओर चुनावी रंगत में निर्दलीयों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद दुकानों पर झंडे पोस्टर स्टीकर बिक्री बढ़ गई है.
रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद में 55 वार्डों में 334 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिनके शुक्रवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा और 13 दिसंबर को मतगणना होगी. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. जो भी प्रत्याशी इनकी धज्जियां उठायेगा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.
कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
हिण्डौन में नगर परिषद चुनाव के तहत शुक्रवार को उपजिला कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग रूम में निर्दलीयों को सिम्बल देते वक्त सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आयी. हिण्डौन नगर परिषद के 59 वार्डो में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. जिसके तहत एक रूम से सिम्बल देने की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों व समर्थको की भीड़ जमा हो गई. जिसके कारण सोशल डिस्टेंस की पालना नही हुई. वही कर्मचारी प्रत्याशी और समर्थकों से उलझते नजर आये.
पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप
उपजिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि नगर परिषद 22 में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनके वार्ड में भाजपा सहित सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है. इसी के साथ 59 वार्डो में निर्वाचन होगा.
बता दें करौली जिले की करौली हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. तीनो नगर निकाय में लगभग 1 लाख 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है.
बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई- चुनाव प्रभारी