राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को मिले फांसी की सजा : मनोज राजोरिया

मनोज राजोरिया ने अलवर सामूहिक दुष्कर्म आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी वारदातों के अपराधियों के लिए कड़े कानून का प्रावधान होने चाहिए.

बीजेपी सांसद मनोज राजौरिया

By

Published : May 24, 2019, 8:35 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली).सांसद मनोज राजोरिया ने गहलोत सरकार से गैंगरेप आरोपियों को फांसी की मांग की है. राजोरिया ने कहा है कि ऐसे अपराधियों के लिए कड़े कानून की आवश्यकता है. जिसमें घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान हो.

सांसद मनोज राजोरिया ने अलवर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों फांसी देने की मांग की

दरअसल, जीत के बाद बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया हिण्डौन सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान राजोरिया ने महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को चार महीने हुए हैं, लेकिन इस अवधि में दुष्कर्म के कई मामले आए हैं. जिससे साबित होता है कि मौजूदा सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रही है. राजोरिया ने कहा कि सरकार को दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की आवश्यकता है. इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदों को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए. जिससे महिलाओं के साथ हो रही घिनौनी वारतातों पर अंकुश लगाया जा सके.

वहीं राजोरिया ने कहा कि बीते दिनों हुई दुष्कर्म की घटनाओं से सबक लेना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कड़े कदम उठाने चाहिए. जिससे महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त हो सके. इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद मनोज राजौरिया ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. इस मौके पर महिला मोर्चा की हेमलता, ज्योति सहारिया, रजनी, सहित शहर मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,पूर्व मंडल गिर्राज मित्तल आदि मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details