करौली. जिले के उपखंड मंडरायल के गांव श्यामपुरा निवासी बजरी ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर की पुलिस मारपीट में हुई मौत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर चल रहे धरने की समाप्ति हो गई. ग्रामीणों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद मृतक विजय सिंह गुर्जर के शव का अंतिम संस्कार किया गया. सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा ने अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता की. मीणा ने भाजपाइयों को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ शवों पर राजनीति करना जानते हैं. मृतक विजय सिंह गुर्जर की मौत की घटना दुखद है. डूंगरपुर क्षेत्र में दौरे पर रहते हुए उन्हें घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद वह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रशासन लगातार पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से संपर्क में रहे.
विधायक ने कहा की उन्होंने पूरा प्रयास किया और कहा कि पीडित चिंता नहीं करें. प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा. उन्होंने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया. उनके सहयोग से इस समस्या का समाधान हुआ और पीड़ित परिवार को न्याय मिला. लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग लाश पर राजनीति करना चाहते हैं और लाश पर राजनीति करके एमएलए बनना चाहते हैं. राजनीति करे तो राजनीति के हिसाब से करें. मृतक के शव को 5 दिन हो गए और वो लोग शव को लेकर राजनीति कर रहे थे. हम डूंगरपुर से सीधा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और जो मांगे पीड़ित परिवार ने रखी, उस पर हमने कहा कि यह सभी मांगे आपकी पूरी हो जाएगी.