राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: दो ठेकों में लगी भीषण आग, दुकान में रखी नकदी समेत लाखों की शराब नष्ट - major loss due to fire

शहर में सोमवार रात अचानक शराब की दो दुकानों में आग लगने से नकदी समेत लाखों रुपये की शराब जल कर नष्ट हो गई. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in two wine shops karauli, karauli news
शराब की दो दुकान में लगी आग.

By

Published : Dec 1, 2020, 3:20 PM IST

करौली.शहर में देर रात अचानक शराब की दो दुकान में आग लगने से नकदी समेत लाखों रुपये की शराब जल गई. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भारी नुकसान के बाद पीड़ित दुकानदार सदमे में है. जानकारी के अनुसार, शहर के ट्रक यूनियन स्थित पेट्रोल पंप के पास देशी और अंग्रेजी शराब ठेके में अचानक से आग लग गई.

दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल

दुकानदार का कहना है कि आग के कारण एक लाख रुपये से अधिक की नगदी और करीब 20 लाख रुपये की शराब जलने का अनुमान है. इसके अलावा दुकान का फर्नीचर समेत जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें:वन विभाग के दफ्तर को बना रखा था मयखाना, शराब पार्टी करते कर्मचारी का Video Viral

सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि शाम को ठेका को बंद कर शादी में चले गए. दिनभर की बिक्री भी दुकान के अंदर छोड़ गए. देर रात पेट्रोल पंप कर्मचारियों का फोन आया कि दुकान में आग लग गई है. आग की सूचना पर पहुंची दो दमकल ने करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया. दुकान में लगी आग ने अंग्रेजी शराब की दुकान को भी चपेट में ले लिया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details