करौली. प्रदेश इन दिनों किसानों की रबी फसल की बुवाई का दौर चल रहा है. फसल के लिए किसानों की खाद बीजों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें खाद विक्रेता भोले-भाले किसान से उचित दर पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं.
खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही कृषि विभाग सतर्क हो गया है और दुकानों पर औचक निरीक्षण कर खाद की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कृषि अधिकारी चेतराम मीणा ने बताया की जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने जिले में कृषकों को उचित दर पर विक्रय कराए जाने के निर्देश प्रदान किये जाने की पालना में जिले के सभी उर्वरक निरीक्षकों को टीम गठित कर उर्वरक विक्रेताओं के सघन निरीक्षण किए जाने और अनियमितता मिलने या अधिक दर पर उर्वरक,खाद विक्रय किये जाने पर नियमानुसर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है.