राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - करौली क्राइम न्यूज

करौली की सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए चालकों की तलाश शुरू कर दी है.

karauli news, illegal gravel mining
अवैध बजरी खनन के खिलाफ करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 19, 2020, 7:15 PM IST

करौली. जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए चालकों की तलाश शुरू कर दी है.

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि जिले में बढ़ते अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को रोकने और बजरी माफियाओं से सख्ती के साथ निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम करौली, पुलिस थाना कैलादेवी, पुलिस थाना कुड़गांव, पुलिस थाना सपोटरा के द्वारा अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें अवैध बजरी खनन एवं परिवहन एवं बजरी माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस एक्ट धारा 38 में जब्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को गांव बड़ौदा गजराजपाल से बनास नदी से आने जाने वाले रास्ते पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने की सूचना मिलने पर संयुक्त कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने बाले बजरी माफियाओं को जैसे ही पुलिस की टीमों के बड़ौदा गजराज पाल पहुंचने की सूचना मिली तो बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और बजरी माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन नदी के सकरे रास्ते का फायदा उठाकर बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर चालक रास्ते में ही ट्रैक्टर-ट्रॉलीओं से बजरी खाली करके ट्रैक्टरों को भगा कर ले गए.

वहीं पुलिस जाब्ते ने तत्परता दिखाते हुए सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दबोच लिया. तीन थानों की पुलिस टीमों के साथ जिला विशेष टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को लावारिस अवस्था में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details