राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडीएम के आश्वासन के बाद सवर्ण समाज का अनशन खत्म...ईडब्ल्यूएक प्रमाण पत्र नहीं बनने से थे नाराज - karauli news

करौली में सवर्ण जाति के लोगों का ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने के कारण चल रहा 5 दिनों से जारी क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है. बता दें, यह अनशन एडीएम की समझाइश पर समाप्त हुआ है.

सवर्ण जाति का अनशन समाप्त, savarna race strike ended, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनें

By

Published : Aug 11, 2019, 10:41 PM IST

करौली.ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए, जिसके चलते सवर्ण जाति के लोग पांच दिन से क्रमिक अनशन पर थे. रविवार शाम को एडीएम ने अनशन स्थल पर पहुंचकर, अनशनकारियों को समझाया और प्रमाण पत्रों को जारी करवाने का अश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया. इस दौरान अनशनकारियों ने फल बांटे और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की.

समाप्त हुआ 5 दिनों से चल रहा सवर्ण जाति का अनशन

यह भी पढ़ें: एनएमसी बिल और आरटीआई बिल को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

वहीं, अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सवर्ण जाति के लिए दस प्रतिशत आरक्षण दिया था. जिसके चलते सभी जगह लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. लेकिन मंडरायल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते उपखंड मुख्यालय पर सवर्ण लोगों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनाई जा रहे. जिसके विरोध के चलते कस्बे के लोग अनशन पर बैठे थे.

रविवार शाम को एडीएम सुरेश कुमार ने अनशन स्थल पर जाकर अनशनकारियों को समझाया. साथ ही धरना स्थल पर ही अधिकारियों को शीघ्रता से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दिये. बता दें की नाराज स्वर्ण जाति के लोग स्थानीय प्रशासन के खिलाफ बुधवार यानी 5 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे. विरोध के चलते रविवार को बाजार भी बन्द थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details