करौली. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत सोमवार को करौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को चीनी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए 359 चीनी के कट्टों और 2 लाख 49 हजार रूपए जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक ट्रेलर को भी बरामद किया है.
ये था मामला : एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर को कोतवाली थाने पर पीड़ित परिवादी व्यापारी अंकुर गर्ग पुत्र विमल कुमार गर्ग निवासी हिण्डौनगेट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसके चीनी के 840 कट्टों को गाड़ी के चालक ने बेईमानी से हड़प लिया है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र शर्मा को दी. उपनिरीक्षक देवेंद्र शर्मा ने इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमों का गठन किया, जिस पर पुलिस टीम की ओर से फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी टिन्कू राम पुत्र कालूराम सैनी निवासी बरखेड़ा थाना मालाखेड़ा और आरोपी धारासिंह पुत्र बाबूलाल जोगी निवासी खारेड़ा थाना मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है.