राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Crime News : पुलिस ने चीनी चोरी मामले में 359 कट्टों व 2.49 लाख की राशि की जब्त, 2 गिरफ्तार - Karauli Crime News

करौली पुलिस ने चीनी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के कट्टों, चोरी में प्रयुक्त ट्रेलर और 2.49 लाख की राशि जब्त की है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Sugar theft case exposed in Karauli
करौली में चीनी चोरी मामले में 359 कट्टें जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 6:37 PM IST

करौली. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत सोमवार को करौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को चीनी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए 359 चीनी के कट्टों और 2 लाख 49 हजार रूपए जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक ट्रेलर को भी बरामद किया है.

ये था मामला : एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर को कोतवाली थाने पर पीड़ित परिवादी व्यापारी अंकुर गर्ग पुत्र विमल कुमार गर्ग निवासी हिण्डौनगेट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसके चीनी के 840 कट्टों को गाड़ी के चालक ने बेईमानी से हड़प लिया है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र शर्मा को दी. उपनिरीक्षक देवेंद्र शर्मा ने इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमों का गठन किया, जिस पर पुलिस टीम की ओर से फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी टिन्कू राम पुत्र कालूराम सैनी निवासी बरखेड़ा थाना मालाखेड़ा और आरोपी धारासिंह पुत्र बाबूलाल जोगी निवासी खारेड़ा थाना मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : एमपी, राजस्थान और यूपी से सबसे ज्यादा चोरी हुईं प्राचीन वस्तुएं : सरकारी डेटा

अन्य आरोपियों की तलाश जारी : एसपी ने बताया कि आरोपी टिन्कूराम की निशानदेही पर पुलिस ने 239 चीनी के कट्टों को जब्त किया है. साथ ही बेचे गए चीनी के कट्टों की राशि 2 लाख 49 हजार रूपए भी बरामद किए हैं. साथ ही, आरोपी धारासिंह जोगी की सूचना पर 120 चीनी के कट्टों और मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त ट्रेलर को भी बरामद किया गया है. प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही घटना में शेष 361 कट्टों की बरामदगी के संबंध में आरोपियों से पुछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details