जनाक्रोश महाघेराव में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा करौली. जिले में शुक्रवार से भाजपा की ओर से चुनावी जंग शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में भाजपा की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश महाघेराव का आयोजन किया गया. जनाक्रोश महाघेराव में 15 हजार भाजपा नेताओं की भीड़ जुटाने का दावा किया गया था. जिनमें से मात्र 1500 से 2000 लोगों की ही भीड़ जुट पाई और ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आईं.
राजस्थान में महिलाओं के साथ हुए हैं सर्वाधिक अत्याचारःकरौली जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शुक्रवार को जनाक्रोश महाघेराव का आयोजन हुआ. जिसमें देश, प्रदेश एवं करौली जिले के क्षेत्र के आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष मंडरायल रोड पर आयोजित किया गया था. जिसके बाद भाजपाइयों ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार को ज्ञापन प्रेषित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान भाजपा की सहप्रभारी विजय राहटकर ने कहा कि करौली की रामनवमी की घटना के बारे में मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल है कि महिलाओं के साथ न्याय क्यों नहीं होता है. आपको सभी जादूगर कहते हैं. आप जादूगर ही हैं. आप वादा तोड़ने वाले जादूगर हैं. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले जादूगर है. राजस्थान में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं. राजस्थान में जंगल राज बना हुआ. खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंःChittorgarh Janakrosh Mahagherao: गजेंद्र शेखावत का विवादित बयान, सीएम गहलोत को बताया राजनीति का रावण
असफल साबित हुई गहलोत सरकारः राजस्थान पेपर माफिया राज्य बन चुका है. अब जनता ने तय किया है कि हमें ऐसा जादूगर नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जी अब बहुत हो गया अब राजस्थान वासी ऐसे अन्याय को सहन नहीं करेंगे. आपके झूठे वादे पर जनता अब गुमराह नहीं होने वाली हैं. राजस्थान में इस 150 से अधिक भाजपा के विधायक जीतकर सरकार को बनायेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह प्रदेश में असफल साबित हुई है. कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में जो-जो वादे चुनाव के समय में किए गए थे वह आज तक एक भी पूरा नहीं हुआ. किसान कर्ज माफी का वादा किया था जो पूरी तरीके से असफल साबित हुआ है. ऐसे कई वादे है जो पूरे नहीं हुए है.
ये भी पढ़ेंःजोधपुर में भाजपा का आज जनाक्रोश महाघेराव, पहली बार आएंगे प्रदेशाध्यक्ष जोशी
अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर कसा तंजःराष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था वह भी अभी तक पूरा नहीं किया. इस सरकार में जितनी भी भर्तियां निकली लगभग सभी के पेपर लीक हुए हैं. इस सरकार में युवाओं का भविष्य सरकार के हाथों में सुरक्षित नहीं है. वर्तमान में कांग्रेस सरकार पूरी तरीके थोथी घोषणाओं पर निर्भर है. धरातल पर इसका कोई अस्तित्व नहीं रहा. चुनावी साल में आम जनता सब समझ रही है कि चुनाव आते ही योजनाओं का डिंडोरा पीट रही हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है. जनता जबाब देगी महासभा में उमड़ा जनाक्रोश बता रहा है कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने को जनता तैयार है. महंगाई राहत कैम्पों में जनता को गुमराह करने का काम सरकार कर रही है.
भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे भाजपा नेताः दूसरी ओर श्रीगंगानगर में भी भाजपा की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनाक्रोश महाघेराव किया गया. जिला कलेक्ट्रेट के पास भाजपा की ओर से मंच तैयार किया गया था. भाजपा के कई नेता एवं पदाधिकारी कई दिनों बाद एक मंच पर एक साथ नजर आए. इस कार्यक्रम को लेकर जिस तरह से प्रचार प्रसार किया गया था उसके मुताबिक भीड़ जुटाने में भाजपा नेता नाकामयाब रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद निहालचंद मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, संतोष बावरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी, जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, विधायक रामलाल शर्मा, संजय मूदड़ा सहित अनेक नेतागण और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. ग्रामीण क्षेत्रों से भी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. वक्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा.