राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारातियों से भरी जीप पलटी, एक की मौत, एक घायल - wedding

हिण्डौन सिटी में बारातियों से भरी एक जीप पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बारातियों से भरी जीप पलटी

By

Published : May 7, 2019, 8:51 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के समीप बरातियों से भरी एक जीप पलट गई. जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आस पास के क्षेत्र में कोहराम मच गया.

बारातियों से भरी जीप पलटी
बसैया सरपंच किसन सिंह ने बताया कि जिले के बसैया गांव के बारात की जीप हिण्डौन के चिनायटा गांव जा रही थी. उसी वक्त शेरपुर गांव के पास जीप पलट गई, जिसमें सवार युवक प्रकाश पुत्र मंदो प्रजापत उम्र 30 वर्ष बारात की मौके पर मौत हो गई. असथल निवासी फोटोग्राफर राधे घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से हिण्डौन के राजकीय अस्पताल मे पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया व एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर रैफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. सूरौठ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.राजकीय अस्पताल के चिकित्सक मनोज जांगिड ने बताया कि पिकअप पलटने के दौरान मृतक युवक प्रकाश के सिर में गहरी चोट आई थी. जिस कारण कानों से काफी खून बहकर निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details