राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण आंदोलनः तीसरे दिन भी यातायात रहा ठप, इटंरनेट बंद...आमजन में आक्रोश - गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर

गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण मे आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. गुर्जर आंदोलन के चलते तीसरे दिन भी यातायात ठप रहा और इटंरनेट भी बंद कर दिय गया है, जिससे आमजन में आक्रोश है.

karauli news, करौली की खबर
तीसरे दिन भी यातायात ठप

By

Published : Nov 3, 2020, 8:00 PM IST

करौली.गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण मे आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन जारी है. गुर्जर आंदोलन की वजह से तीसरे दिन यानी मंगलवार को ट्रेन और रोडवेज यातायात सेवा बाधित होने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं बंद रही. यातायात के बाधित होने से जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, इंटरनेट बंद रहने से लोगों में आक्रोश नजर आया.

गुर्जर आंदोलन के चलते तीसरे दिन भी यातायात ठप रहा

गौरतलब है कि पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से आंदोलन का नेतृत्व किया जा रहा है. रविवार से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर गुर्जर समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं. जिससे मुंबई रेल सेवा बाधित हुई है. जिले से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली रोडवेज बसें भी बंद पड़ी हुई हैं. इससे यात्रियों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है, साथ ही रोडवेज निगम को भी लाखों रूपए प्रतिदिन राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. एहतियातन जिला प्रशासन ने भ्रामक गतिविधियों के प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दि है. जिससे ई-मित्र, स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, स्कूलों में भी लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.

पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान

इंटरनेट नहीं होने से स्कूलों में आनलाइन क्लासेज बंद पडी हैं. दूसरी ओर ई-मित्र और स्वास्थ्य केन्द्र पर इंटरनेट नहीं चलने की वजह से लोगों और मरीजों को भटकना पड़ रहा है. ई-मित्र संचालकों का कहना है की इंटरनेट बंद होने से कोई भी काम नहीं हो रहा है. पुरे दिन खाली बैठे रहते हैं. पहले तो कोरोना की वजह से धंधा चौपट हो गया था. अब थोड़ा बहुत पटरी पर आया तो आंदोलन की वजह से बंद इंटरनेट ने फिर से परेशानी में डाल दिया.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हिंडौन डिपो के मुख्य प्रंबधक विष्णु दत्त ने बताया की गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर तीसरे दिन भी रोडवेज बसों का संचालन बंद रहा. करौली और हिंडौन डिपो से संचालित सभी बसें डिपों में खडी रही. बसों के बंद होने से तीन दिन में रोडवेज को लगभग बाईस लाख रुपए का घाटा हुआ है.

पढ़ेंःआरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

हिंडौन रेलवे स्टेशन के मैनेजर गजानंद शर्मा ने बताया की गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर हिंडौन रेलवे स्टेशन से करीब एक दर्जन ट्रेनो को डायवर्ट कर दिया गया है. कई ट्रेन निरस्त की गई है. स्टेशन से सभी ट्रेन का संचालन बंद है. इधर ट्रेन के बंद होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा. सुरक्षा की दुष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं रोडवेज बसों का संचालन थमने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details