करौली. शहर सहित जिले भर के मंदिरों में सोमवार को अन्नकूट का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए अन्नकूट का भोग लगाया. साथ ही आरती कर प्रसाद वितरित किया गया.
आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी अन्नकूट का आयोजन हुआ. रामा-श्यामा के दिन मंदिर परिसर में भगवान की महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रसाद में चावल, बाजरा, कढ़ी, मिक्स सब्जी, पकौड़ी, पापड़ सहित कई व्यंजन बनाए गए. वहीं, इस मौके पर बच्चे- बूढ़े सभी ने बड़े ही हर्ष के साथ प्रसाद का लुफ्त उठाया.
पढ़ेंः करौली में पटाखों की रोशनी से सतरंगी नजर आया आसमान
गौरतलब है कि दीपावली के दूसरे दिन पड़ने वाला अन्नकूट का पर्व कई दिनों तक चलता है. इस दौरान मन्दिरों में ठाकुरजी को नई फसल के बाजरे, चावल, कढ़ी के साथ ही कई व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. साथ ही भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया जाता है.