राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिलेभर के मन्दिरों में किया गया अन्नकूट का आयोजन, श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा - Govardhan Puja Karauli

शहर सहित जिले भर में सोमवार को अन्नकूट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अन्नकूट का भोग लगाया. साथ ही आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई. इस दौरान मन्दिरों में की गई सजावट आकर्षण का केन्द्र बनी रही.

Karauli news, करौली की खबर

By

Published : Oct 29, 2019, 5:14 AM IST

करौली. शहर सहित जिले भर के मंदिरों में सोमवार को अन्नकूट का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए अन्नकूट का भोग लगाया. साथ ही आरती कर प्रसाद वितरित किया गया.

मन्दिरों में अन्नकूट का हुआ आयोजन

आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी अन्नकूट का आयोजन हुआ. रामा-श्यामा के दिन मंदिर परिसर में भगवान की महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रसाद में चावल, बाजरा, कढ़ी, मिक्स सब्जी, पकौड़ी, पापड़ सहित कई व्यंजन बनाए गए. वहीं, इस मौके पर बच्चे- बूढ़े सभी ने बड़े ही हर्ष के साथ प्रसाद का लुफ्त उठाया.

पढ़ेंः करौली में पटाखों की रोशनी से सतरंगी नजर आया आसमान

गौरतलब है कि दीपावली के दूसरे दिन पड़ने वाला अन्नकूट का पर्व कई दिनों तक चलता है. इस दौरान मन्दिरों में ठाकुरजी को नई फसल के बाजरे, चावल, कढ़ी के साथ ही कई व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. साथ ही भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया जाता है.

धूम-धाम के साथ की गई गोवर्धन महाराज की पूजा

जिला मुख्यालय सहित जिले भर में सोमवार को बड़े ही धूम-धाम से गोवर्धन पूजा किया गया. इस बीच किसानों ने अपने खेतों में काम आने वाले बैलों के साथ-साथ अन्य पशुओं की पुजा की, तो वहीं महिलाओं ने घरों के बाहर गाय के गोबर से गोवर्धन जी की प्रतिमा बनाकर दही, दूध, शहद, पंचामृत, विभिन्न प्रकार के मावा, मिष्ठान और व्यंजनों का भोग लगाकर पुजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

पढ़ेंः अनूठी पहल : दिव्यांग गौशाला में जाकर मनाया दीपावली का त्योहार

इस दौरान श्रद्धालु भगवान गोवर्धन जी की परिक्रमा करते है. साथ ही अच्छी फसल, धन-संपत्ति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है. बता दें कि गोवर्धन पूजा के बाद देर शाम तक लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और जयकारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details