करौली. खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीना सोमवार को करौली पहुचें. यहां मंत्री ने कोटा बैराज और बीसलपुर बांध से पानी छोडे जाने और भारी वर्षा की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए करौली जिले के करणपुर और मण्डरायल क्षेत्र के चंबल नदी के किनारे बसे गांव मल्लाह, टोडी, कसेड क्षेत्र का एफडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं के साथ चंबल नदी का निरीक्षण किया.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं मंत्री रमेश मीणा सोमवार को दोपहर में करौली पहुंचे यहां कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, एसपी अनिल कुमार से जिले के मंडरायल करनपुर से गुजर रही चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात जाने.
पेढ़ें- करौली: अंबेडकर की प्रतिमा का विधायक मीणा ने किया अनावरण...कई नेता रहे मौजूद
इसके बाद मंत्री ने मंडरायल और करणपुर के पास बसे गांवों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने चंबल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिये तैयार रहने के लिये कहा है. उन्होनें कहा कि चंबल नदी पर सबसे बढे बांध गांधीसागर बांध से सभी गेटो को खोलने के कारण कोटा बैराज से करीब 6.25 लाख और बीसलपुर बांध से 3.50 क्यूसिक पानी छोडे जाने के कारण चंबल नदी का जल स्तर बढ रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए जल आपदा की स्थिति पैदा नही हो.