करौली.जिले के जिला मुख्यालय पर बुधवार को ‘अगस्त क्रांति सप्ताह’ के अंतर्गत पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के पैनल ने कोरोना संबंधित भ्रांतियों और मानसिक अवसादों को बढ़ने से रोकने के उपायों के बारे में परिचर्चा की गई और आमजन को जागरूक किया गया.
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में आयोजित पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम में फिजीशियन डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, मनोरोग चिकित्सक डॉ. प्रेमराज मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र मीणा व कैंसर प्रभारी डॉ. ऋषि राज शर्मा के नेतृत्व में कोरोना काल में मानसिक अवसाद को पनपने से रोकने के उपाय को विस्तारपूर्वक बताया गया.
वहीं फिजीशियन डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने परिचर्चा के दौरान कहा कि आमजन कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि डटकर उसका मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है. लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हाथों को अच्छी तरह से बार-बार साबुन से धोने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवागमन करने से बचने, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने, साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जानकारी दी.