करौली.जिले में क्रिटिकल टाईगर हैबीटाट क्षेत्र में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि विस्थापित परिवारों को, जो सुविधाएं पहले केंद्र और राज्य सरकार के की ओर से उपलब्ध कराई जा रही थी, उन सभी सुविधाओं का विस्थापित होने के बाद भी ध्यान रखा जायेगा. साथ ही, विस्थापित होने वाले परिवारों को संपूर्ण सरकारी योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान मे सर्वे के आधार पर विस्थापित गांवों को मुआवजा राशि परिवारों को उपलब्ध करवाई जायेगी. उन्होंने विस्थापित होने वाले परिवारों की अन्य गांवों मे भी भूमि होने के संबंध मे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. संबंधित उपखंड अधिकारी जहां गांव विस्थापित किये जा सकते हैं. उन ग्रामीणजनों को सरकार की योजना के बारे मे जानकारी दे, जिससे ग्रामीणजन दूसरे स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सके और पात्रता के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इसके लिये संबंधित अधिकारी विस्थापित परिवारों को जानकारी दे और उन्हें विस्थापित करने के लिये प्रेरित करें.