राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: करौली में निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश - राजस्थान की खबर

आगामी दिनों में आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मतदान केंद्रो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के लिए पाबंद किया.

करौली की खबर राजस्थान की खबर मतदान केंद्र पंचायत चुनाव 2020 राजस्थान में पंचायत चुनाव Karauli news  Rajasthan news  Polling Booth    Panchayat Election 2020  Panchayat elections in Rajasthan
मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

By

Published : Sep 16, 2020, 7:03 PM IST

करौली.जिले की चार पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत में आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया. इस दौरान मासलपुर पंचायत समिति के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ मासलपुर, नारायणा, रूंधपुरा, खूंडा, रतियापुरा और कोटा छावर सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, विद्युत, रैम्प और शौचालयों को दुरुस्त करने व मतदान केन्द्रों में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए. असामाजिक प्रवृति के लोगों से सख्ती से निपटा जाए और गांव में ऐसा माहौल बनाया जाए कि ग्रामवासी भय मुक्त होकर मतदान कर सकें.

यह भी पढ़ें:एसपी ने डीडवाना में ली क्राइम मीटिंग, पंचायत चुनाव में अवैध गतिविधियों पर रोक के निर्देश

उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों की पूर्ण सुरक्षा करते हुए आमजन भय मुक्त होकर मतदान कर सकें. इसके लिए सुरक्षा कि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, पुलिस उपधीक्षक मनराज मीना सहित, प्रधानाचार्य और बीएलओ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details