राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित, जानें क्या रहा विशेष

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए दिव्यांग जनों को सम्मानित किया. इस बीच जोधपुर के 6 दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया है.

karauli news, District level program organized, International disabled day
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Dec 3, 2020, 9:09 PM IST

करौली.गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर चेतन सेवा संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में न्यायिक अधिकारी ने जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर चैतन्य सेवा संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों को उनके अधिकरों के बारे में बताया गया और बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई.

सचिव ने बताया की अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली एवं तालुका विधिक सेवा समितियों हिण्डौनसिटी, श्रीमहावरजी और टोडाभीम पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. विधिक जागरूकता शिविर में संस्था के बच्चों एवं स्टाफ ने भाग लिया. राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर मीणा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय करौली में पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया है, जिसका महाविद्यालय द्वारा पंजीकरण करवाकर पूर्व छात्र परिषद को क्रियान्वित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे पूर्व छात्रों से अपील कि गई है कि वह अपना पंजीकरण महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद में करवाएं, जिससे उनके विचारों एवं सहयोग से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास हो सके. प्राचार्य ने बताया कि पूर्व छात्र परिषद की प्रथम सदस्यता भारतीय पुलिस सेवा के आईपीएस ऑफिसर शैलेंद्र बामणिया ने ली है.

भीलवाड़ा में योग्यजन सम्मान समारोह आयोजित

भीलवाड़ा में योग्यजन सम्मान समारोह आयोजित

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला स्तर पर विशेष योग्यजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा में यह कार्यक्रम जिला सभागार में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के सानिध्य में हुआ. इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन के चलते ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. वहीं अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने की.

पूरे प्रदेश में 57 प्रतिभाओं को विशेष योग्य जन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया. गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला सभागार में काछोला के प्रदीप कुमार वैष्णव ने दिव्यांग होते हुए दिव्यांगों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भीलवाड़ा जिले के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन सम्मान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते द्वारा 10 हजार रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार सहित विशेष योग्य जन भी उपस्थित रहे.

सीएम गहलोत ने जोधपुर के 6 दिव्यांग जनों को किया सम्मानित

सीएम गहलोत ने जोधपुर के 6 दिव्यांग जनों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी जिलों से चयनित दिव्यांगों को वर्चुअल समारोह में सम्मानित किया है. इस मौके पर जोधपुर जिले के 6 दिव्यांग जनों को भी सम्मानित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विशेष योग्य जन निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर से वर्चुअल समारोह आयोजित हुआ. जोधपुर के डीओआई वी सी रूम में इस अवसर पर समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य के लिए गौरव स्वामी और निर्मला देवी को जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विशेष योग्यजन निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: नगला कुंदन गांव में पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने IG को सौंपा ज्ञापन

साथ ही जिला कलक्टर ने पूरण, लोकेश सांखला, गुलाम मोहम्मद और पारसमल सेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी 6 दिव्यांग जनों को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत करके आगे बढे़, रूके नहीं. उन्होंने कहा कि कभी कोई समस्या हो, तो मुझे बताए. उप निदेशक को बताए. वहीं उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने बताया कि इन सम्मानित होने वालों को 10 हजार की राशि भी दी गई है, जो उनके खाते में सीधे भेजी गई है.

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दिव्यांग जनों के लिए अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर उदयपुर जिलेा मुख्यालय पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने वीसी हॉल में उपस्थित दिव्यांग जनों का सम्मान करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी आदि उपकरण प्रदान किए.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न दिव्यांग जन संस्थानों में भी अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया, जहां विशेष योग्यजनों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ने राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2019-20 की विभिन्न गतिविधियों में 12 शील्ड प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details