राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - जिला कलेक्ट्रेट सभागार

सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने नगर परिषद आयुक्त को शहर की सड़कों के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को कार्यों के प्रति निर्देशित किया.

करौली की खबर, review meeting taken by collector
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव

By

Published : Jan 27, 2020, 6:37 PM IST

कौरली.सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने नगर परिषद आयुक्त को शहर की सड़कों के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को शीघ्रता से हटाने सहित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कलेक्ट्रेट अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट की ओर से विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश इस प्रकार से हैं-

  1. नगर परिषद आयुक्त को शहर में सड़कों के किनारे रखे सामान को हटाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
  2. शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में मिड-डे मील प्रभारी की डयूटी को हर दो माह में रोटेशन से बदले जाने के निर्देश दिये.
  3. साथ ही विद्यालयों में गैस-सलेण्डर रसोई में ही मिलने और अध्यापकों के घर पर रखे गैस-सलेण्डर का पता कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
  4. जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता को पानी की टंकियो की शीघ्र सफाई करवाकर, सफाई करवाने की तिथि अंकित कर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये.
  5. सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पालनहार योजना और पेंशन के प्रकरण किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहने और पेंशन प्रकरणों को 5 फरवरी तक व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये.
  6. विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में पडे नकारा सामान की सूची बनाकर, सामान की प्रक्रिया को 31 जनवरी तक पूर्ण कर उसका निपटारा करने के निर्देश दिये.

पढ़ें:जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र पर 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वो सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दें. यादव ने सभी निर्देशों को 1 फरवरी से लागू किये जाने को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए. बाठक के दौरान एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, डीएसओ रामसिंह मीणा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details