राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल - करौली छात्रसंघ चुनाव

करौली के हिंडौन सिटी में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में गजब का उत्साह है. गुरुवार को एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किया. दोनों ही संगठन अपनी जीत का दावा करते दिखे.

करौली न्यूज, करौली छात्रसंघ चुनाव, Karauli News, Karauli Students Union Election

By

Published : Aug 22, 2019, 7:31 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). छात्रसंघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) और राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. गुरुवार को दोनों संगठनों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. उससे पहले एबीवीपी के छात्रसंघ प्रत्याशी मधुसूदन तिवाड़ी ने शहर के मनीराम पार्क से सैंकड़ो छात्र भारत माता की जय के जयकारे के साथ रैली निकालते हुए राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

करौली में छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्साह

यह भी पढ़ें-NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री

छात्रसंघ चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे है वैसे-वैसे छात्रों में चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे है. एवीबीपी प्रत्याशी मधुसूदन तिवाड़ी ने बताया कि चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन दाखिल किया है. चुनाव जीतने के बाद कॉलेज में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा. जैसे पुस्तकालय, लैब, व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरना, कॉलेज के सामने बस का स्टॉपेज कराना मेरे प्रमुख एजेंडे रहेंगे.

यह भी पढ़ें- घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर सिख पारिवारिक काउंसलिंग सेल का गठन
एनएसयूआई के प्रत्याशी चेतराम मीना ने बताया कि अगर चुनाव में छात्रों का सहयोग मिला तो छात्रों की समस्या का हल कराने की कोशिश की जाएगी. कालेज में छात्रों के लिए पीने का पानी, खेल का मैदान आदि समस्या का निस्तारण कराया जाएगा. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा कोमल मीना का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है. कॉलेज में पडने वाले छात्रों में अपने-अपने प्रत्यशियों को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे है. सभी चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित है. अगर हमारा चहेता प्रत्याशी चुनाव में जीतता है तो निश्चित ही छात्रों की समस्याओं को पूरी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details