राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: अंबेडकर की प्रतिमा का विधायक मीणा ने किया अनावरण...कई नेता रहे मौजूद - Ambedkar's statue unveiled

मासलपुर कस्बे में रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण किया गया. इस दौरान करौली विधायक लाखन सिंह मीणा के साथ कई नेता मौजूद रहे.

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया गया अनावरण

By

Published : Sep 15, 2019, 11:41 PM IST

करौली. मासलपुर कस्बे में आज रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया. इस दैरान करौली विधायक लाखन सिंह मीणा, जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा, कांग्रेस नेता संजय जाटव और प्रधान इंदू देवी जाटव आदि मौजूद रहे.

पढ़ें:कोटा में बाढ़ के हालात, सेना और NDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा

इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. कांग्रेस नेता अनीता मीना ने मासलपुर में कॉलेज के गधेखार नाले पर एनिकट निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक लाखन सिंह से मांग की.

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया गया अनावरण

विधायक लाखन सिंह मीणा ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजिक विकास के लिए सभी को संगठित रहना चाहिए. साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा परिसर की चार दीवारी के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की.

पढ़ें:शार्प शूटर शुभम सिंह गिरफ्तार, जॉर्डन हत्याकांड में है आरोपी

जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके चार वर्षीय कार्यकाल के दौरान कई विकास कार्य किए गए हैं. उहोंने कहा कि क्षेत्र में स्टोन मार्ट कार्य के लिए संबंधित मंत्री से मिलकर कार्य को जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे, साथ ही अम्बेडकर परिसर के लिए सिंगल फेज नलकूप लगवाने की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details