करौली.कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन-2.0 चल रहा है. लॉकडाउन के चलते कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने गए विद्यार्थी फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद शुक्रवार शाम को करौली जिले के 156 विद्यार्थीयों की वापसी होगी. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद करौली जिले के कोटा में कोचिंग में अध्ययन करने गए 156 विधार्थियों की वापसी होगी. विधार्थियों को कोटा प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात को करौली के लिए रवाना किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि. सभी विधार्थियों की स्क्रीनिंग के लिए राजकीय महाविद्यालय में तैयारियां की गई है.
ये भी पढ़ें:अजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग