राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 जून से शुरू होगा योग उत्सव सप्ताह, प्रधानमंत्री मोदी के योग गुरु जुड़ेंगे हजारों लोगों से लाइव - राजस्थान की ताजा खबरें

पूरे विश्व में 21 जून को उत्साह और उमंग के साथ योग दिवस मनाया जाता है. इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति पूरी सक्रियता के साथ हजारों लाखों लोगों को योग से जोड़ने का काम करेगी लेकिन इस बार पूरा सप्ताह योग दिवस को समर्पित रहेगा. इस बार इसका नाम दिया गया है राष्ट्रीय योग उत्सव सप्ताह जो 15 जून से शुरू होगा और 21 जून को समाप्त होगा.

Yoga festival week, Yoga festival will start from June 15
15 जून से शुरू होगा योगा उत्सव सप्ताह

By

Published : Jun 13, 2021, 2:39 PM IST

जोधपुर.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह (international yoga day celebration) समिति के समन्वयक गजेंद्र सिंह परिहार और प्रियंका झाबक ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि, कोरोनावायरस के चलते इस बार भी योग दिवस का आयोजन वर्चुअली आधार पर होगा. 15 जून से शुरू होकर 21 जून को समाप्त होने वाले राष्ट्रीय योग सप्ताह के दौरान 17 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरु डॉ. नागेंद्र हजारों लाखों लोगों से रूबरू होकर योग के महत्व बताने के लिए आमजन से जुड़ेंगे. वहीं 21 जून को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे.

15 जून से शुरू होगा योग उत्सव सप्ताह
उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर की विभिन्न अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थाओं और योग संस्थाओं ने मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति के बैनर तले 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके विविध क्षेत्र, गायत्री परिवार, दिया, आर्ट ऑफ लिविंग, विवेकानंद केन्द्र, पतंजलि जिला समिति, आर्य समाज, इन्डियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर एवं जोधपुर के सभी योग केंद्र जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Corona Review Meeting: कोरोना रोगियों में मानसिक समस्याओं को लेकर सरकार सतर्क, उपचार की व्यवस्था के लिए सीएम ने दिए निर्देश

समिति द्वारा 15 जून से 21 जून तक वर्चुअल योग उत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 6 से 7.15 बजे तक विशेष योग अभ्यास सत्रों का ऑनलाइन आयोजन होगा जिसमे प्रत्येक दिन शहर के गणमान्य योग शिक्षकों द्वारा योग सत्रों का संचालन होगा. शाम 6 से 7 बजे तक योग परिचर्चा संवाद का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं द्वारा योग के विभिन्न पहलुओं पर संवाद का आयोजन होगा.अन्तिम दिन 21 जून को सुबह 6.30 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल का ऑनलाइन अभ्यास किया जायेगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी योगाभ्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details