राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

700 सालों में पहली बार दुर्गा अष्टमी पर बागोरिया माता मंदिर के पट रहे बंद, सिर्फ पुजारी ने किया हवन - मंदिर में पूजा

बागोरिया माताजी के मंदिर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हवन सिर्फ पुजारी की ओर से ही किया गया. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों के दर्शन का कार्यक्रम स्थगित है. बुधवार को दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन बागोरिया माता मंदिर में केवल पुजारी ही पूजा अर्चना कर रहे हैं.

Jodhpur News, बागोरिया माता मंदिर
जोधपुर के भोपालगढ़ में दुर्गा अष्टमी पर की गई पूजा

By

Published : Apr 1, 2020, 2:37 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ उपखंड क्षेत्र में बुधवार को चैत्र नवरात्र के मौके पर दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. क्षेत्र के बागोरिया माता मंदिर में 700 साल से लगातार दुर्गा अष्टमी पर्व के दौरान हवन का कार्यक्रम ग्रामीणों की मौजूदगी में आयोजित किया जाता रहा है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते पहली बार दुर्गा अष्टमी पर मंदिर के दरवाजे बंद है. साथ ही यहां ग्रामीणों के दर्शन करने के लिए आने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. इस दौरान सिर्फ पुजारी ने ही पूजा अर्चना की है.

पढे़ं:लॉकडाउन के दौरान सामाजित दायित्व निभा रहे शहर के भामाशाह, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं भोजन

लॉकडाउन के चलते मंदिरों में सामूहिक रूप से कन्या पूजन भी नहीं हो सका. श्रद्धालु इस बार अपने-अपने घरों में ही दुर्गाष्टमी का पर्व मना रहे हैं. घरों में देवी माता के शृंगार के साथ ही पूजा-अर्चना की जा रही है.

पढे़ं: जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में मिले पांच चीनी नागरिक, इलाके को किया गया सीज

गुरुवार को मनाई जाएगी राम नवमी
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपवास रखते हैं. दोपहर को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. लेकिन, इस बार लोग अपने-अपने घरों में ही भगवान राम का जन्म उत्सव मनाएंगे. इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा के साथ ही मंदिरों में बड़े आयोजन होते हैं. लेकिन, इस बार किसी तरह के समारोह नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details