राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: चूड़ियां बेचने वाली महिलाओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, निगम प्रशासन पर लगाया आरोप

जोधपुर में चूड़ियां बेचने वाली महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने घंटाघर क्षेत्र में सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर अपने छोटे व्यापार लगाने के अनुमति देने के संबंध में मांग की है.

चूड़ियां बेचने वाली महिला,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  जोधपुर का घंटाघर,  collector in jodhpur,  जोधपुर नगर निगम
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 7, 2020, 6:44 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग लोगों का काम धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है, लेकिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग जोधपुर के घंटाघर में सड़कों पर दुकान लगाकर अपने घर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. लेकिन जोधपुर नगर निगम द्वारा उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा.

छोटे व्यापारियों का कहना है कि जब भी वे घंटाघर में सड़क के किनारे अपनी छोटी-छोटी दुकानें लगाते हैं. तब नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें परेशान करते है और उनका सामान उठाकर ले जाते है. जिससे कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त स्थान पर बैठने की जगह दिलवाने की मांग की है.

चूड़ियां बेचने वाली महिलाओं ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

पढ़ेंःराजस्थान में भी हो सकता है गैंगस्टर विकास दुबे, राजस्थान पुलिस के संपर्क में यूपी ATS

जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन देने आए गरीब मजदूर महिलाएं हाथ की बनी चूड़ियां वगैरह बना कर बेचने का काम करती है. साथ ही उसी आय से अपने परिवार का भरण पोषण करती है. महिलाओं का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में बेरोजगार थे और अब अनलॉक के दौरान उन लोगों ने उधार पैसे लाकर अपना व्यापार शुरू किया है, लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.

जिससे कि उनका उनके घर परिवार का पालन पोषण करना भी दुश्वार हो गया है. ऐसे में उन्होंने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घंटाघर क्षेत्र में सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर अपने छोटे व्यापार लगाने के अनुमति देने के संबंध में मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details