ओसियां (जोधपुर). महिलाओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु और परिवार के खुशहाली की कामना करते हुए रविवार को बछ बारस का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया. क्षेत्र में इस अवसर पर जगह-जगह महिलाएं गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना करते दिखाई दी.
स्थानीय महिलाओं के मुताबिक बछ बारस के पर्व पर पूजा सामग्री से सजी लेकर गाय और बछड़े को चना, मूंग, मोठ, मक्का, दही को खिला वस्त्र ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है. गाय के पूंछ को सिर पर लगाकर महिलाओं ने गाय-बछड़े की परिक्रमा कर पुत्र के लिए मंगल कामना करती हैं.
इस दौरान महिलाओं ने उपवास की कहानियां सुनकर व्रत रख पुत्र की दीर्घायु की कामना की. पौराणिक रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन चाकू का कटा हुआ खाने से परहेज रखा जाता हैं.