राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैन्य क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से विवाहिता और बच्ची की जलकर मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र

जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र के सैन्य आवासीय कॉलोनी स्थित एक घर में आग लग गई. इस घटना में आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त मां-बेटी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Married woman and girl child burnt to death
Married woman and girl child burnt to death

By

Published : Jul 30, 2023, 2:09 PM IST

जोधपुर. शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र के सैन्य आवासीय कॉलोनी में रविवार सुबह एक घर में एक विवाहिता और उसकी डेढ़ साल की बेटी की जलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रातानाडा पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है. बावजूद इसके घटना को लेकर संदेह बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके पर बनी हुई है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. साथ ही विवाहिता के पति से भी पूछताछ की जा रही है.

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हामिदबाग सैन्य परिसर में रहने वाले नायक रामप्रसाद शर्मा खानल के घर सुबह करीब तीन से चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई. आग इतनी तेजी से फैली की पूरे कमरे को चपेट में ले लिया. इस दौरान वहां सो रही रामप्रसाद की पत्नी रूम्किमीता पोउडेल और डेढ़ साल की बेटी रिद्धिमा खानल आग की चपेट में आ गई.

इसे भी पढ़ें - शॉर्ट सर्किट से मकान और दुकान में लगी आग, दो युवक झुलसे

देखते ही देखते उनके बिस्तर में आग लग गई. इस घटना में मां और बेटी की मौत हो गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. घटना की सूचना के बाद सेना की दमकल भी मौके पर पहुंची. फिलहाल मौके पर रातानाडा थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी लेगा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद हैं. साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस -पुलिस की ओर से बताया गया कि रामप्रसाद 12वीं कोर वर्कशॉप में काम करता है. 2015 से वो सेना में है. उसकी जनवरी 2020 में शादी हुई थी. इसके बाद नवंबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ. वहीं, रामप्रसाद मूल रूप से पूर्वी सिक्किम जिले के रोरथंग बाजार का रहने वाला है. घटना की सेना के स्तर पर भी जांच हो रही है. इसके अलावा पुलिस भी पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details