बालेसर (जोधपुर).जोधपुर के बालेसर में केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण और नीति आयोग की टीम मंंगलवार को बालेसर पहुंची. इस दौरान टीम ने टिड्डी दलों द्वारा खराब हुई फसलों का आंकलन कर निरीक्षण किया. साथ ही सेखाला तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया और किसानों से खराब हुई फसलों के बारे में जानकारी ली.
जोधपुर में केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल का दौरा वहीं टीम के सदस्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अतिश चंद्रा, डीएचएडी के सहायक कमीश्नर दयानन्द भावन, एग्रीकल्चर एडवायजर संतोष आर, नीति आयोग के संयुक्त निदेशक मनष चौधरी की टीम, जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारी बेरी,जलंधरनगर और जैतसर में पहुंची. जहां पर 6 किसानों के खेतों में जाकर टिड्डी से खराब हुई फसलों का जायजा लिया.
पढ़ेंःSpecial : जोधपुर के विनेश की हैंडराइटिंग स्टाइल सबसे जुदा, लिखते देख आप भी रह जाएंगे दंग
वहीं किसानों से फसल खराब होने के बारे में और सरकार की ओर से किए गए टिड्डी नियंत्रण के प्रयासों के बारे में जानकारी ली. साथ ही टीम की किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें टीम के सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को सुना.
इस दौरान टीम ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर उपनिदेशक वी.एस. सोलंकी, संयुक्त निदेशक वी.के. पाण्डेय, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार, सहायक कृषि निदेशक हीराराम भाखर, सहायक कृषि अधिकारी किशोरसिंह इंदा, कृषि पर्यवेक्षक बोधूराम, पेंपाराम, पटवारी महीराम और राजेन्द्रसिंह सहित कई कार्मिक मौजूद रहे.