जोधपुर.राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पतालों के डॉक्टर आंदोलनरत हैं. चिकित्सक से लेकर आम जन भी सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इस बीच जोधपुर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र मित्तल की एक कविता वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर ने मुख्यमंत्री को लेकर कई गंभीर टिप्पणी की है. इस वीडियो में डॉ. मित्तल सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को डॉक्टर ने एक और वीडियो जारी कर अपने माफी मांगी है.
क्या है वायरल वीडियो में :वीडियो में डॉक्टर ने राहुल गांधी, पायलट व वैभव गहलोत को लेकर कई टिप्पणियां की. उन्होंने सीएम गहलोत को अंतिम गांधी बताते हुए कहा कि कोई गोडसे भी आएगा. एक मिनट के वीडियो में डॉक्टर मित्तल कह रहे हैं कि ब्यूरोक्रेसी ने समझदार सीएम को मझधार में लटका दिया है. वो आगे कहते हैं कि सीएम मान जाएं डॉक्टर की बात, क्योंकि डॉक्टर को ही जान बचाना है. वो ही अपना है बाकी सब स्वार्थ का जमाना है.