जोधपुर. पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 350 कर्मचारी शामिल किए हैं. इसके बाद 18 सितंबर से मिनी ऑडिटोरियम से ब्लॉक के लिए यह रवाना होंगे, जो ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे.
अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रभारी मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड को लेकर भी एक टॉपिक रखा गया. जिसमें सावधानियों की जानकारी दी गई है. जोधपुर जिले में तीन चरणों में 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. इसके तहत जिले में 28 सितंबर को प्रथम चरण में पंचायत समिति आऊ की 4 ग्राम पंचायत, बावड़ी की 32 ग्राम पंचायत, चामू की 1 ग्राम पंचायत, देचु की 4 ग्राम पंचायत, लोहावट की 3, मंडोर की 28, केरू की 22, फलौदी की 2 तथा सेखाला की 1 ग्राम पंचायत में मतदान होगा.