राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू - Panchayat elections in Jodhpur

जोधपुर के SN मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसमें 350 कर्मचारी शामिल किए गए हैं.

Panchayat elections in Jodhpur, returning officers Training
पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

By

Published : Sep 15, 2020, 7:53 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 350 कर्मचारी शामिल किए हैं. इसके बाद 18 सितंबर से मिनी ऑडिटोरियम से ब्लॉक के लिए यह रवाना होंगे, जो ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे.

अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रभारी मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कोविड को लेकर भी एक टॉपिक रखा गया. जिसमें सावधानियों की जानकारी दी गई है. जोधपुर जिले में तीन चरणों में 300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. इसके तहत जिले में 28 सितंबर को प्रथम चरण में पंचायत समिति आऊ की 4 ग्राम पंचायत, बावड़ी की 32 ग्राम पंचायत, चामू की 1 ग्राम पंचायत, देचु की 4 ग्राम पंचायत, लोहावट की 3, मंडोर की 28, केरू की 22, फलौदी की 2 तथा सेखाला की 1 ग्राम पंचायत में मतदान होगा.

पढ़ें-अलवर दौरे पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

द्वितीय चरण 3 अक्टूबर को बाप पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायत, बापिणी की 20, भोपालगढ की 31 ग्राम पंचायत. इसी तरह तृतीय चरण 6 अक्टूबर को धवा पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायत, घंटियाली की 31 और लूणी की 33 ग्राम पंचायत में मतदान होगा. वहीं, 10 अक्टूबर को चतुर्थ चरण में पंचायत समिति ओसियां की 34 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details