भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में दिन का तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर व ठंडी बर्फीली हवाओं के चलने के कारण तापमान गिरने से सर्दी ने भी अपना असर दिखाया. लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गली-मोहल्ले व नुक्कड़ पर सभी जगह लोग चार पांच जनों का गुट बनाकर अलाव तापते हुए नजर आए.
पिछले गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी एकाएक बढ़ गई है. भोपालगढ़ क्षेत्र में तापमान 8 से 9 डिग्री के लगभग सर्दी पड़ने के कारण कम हो गया है. ठंडी हवाओं के चलने के कारण सर्दी से आमजन का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.