राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठंड से कंपकंपाया भोपालगढ़, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा - temperature in bhopal

जोधपुर के भोपालगढ़ में दिन का तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं बर्फीली हवा चलने के कारण तापमान गिरने से सर्दी का भी अचानक असर बढ़ गया.

ठंड से कंपकंपाया भोपालगढ़ temperature reaches 7 degrees in bhopalgarh
भोपालगढ़ में बढ़ा सर्दी का असर

By

Published : Dec 15, 2019, 10:25 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में दिन का तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर व ठंडी बर्फीली हवाओं के चलने के कारण तापमान गिरने से सर्दी ने भी अपना असर दिखाया. लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गली-मोहल्ले व नुक्कड़ पर सभी जगह लोग चार पांच जनों का गुट बनाकर अलाव तापते हुए नजर आए.

भोपालगढ़ में बढ़ा सर्दी का असर

पिछले गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी एकाएक बढ़ गई है. भोपालगढ़ क्षेत्र में तापमान 8 से 9 डिग्री के लगभग सर्दी पड़ने के कारण कम हो गया है. ठंडी हवाओं के चलने के कारण सर्दी से आमजन का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पढ़ें:जोधपुरः साल की अंतिम लोक अदालत सम्पन्न, सैकड़ों मामले निपटे

दिन में भी लोगों को सर्दी से धूजणी छुटती हुई दिखाई दे रही हैं. ग्रामीणों ने सर्दी से बचने के लिए अपने खान-पान में भी परिवर्तन कर लिया है. वहीं ग्रामीण गर्म पकवान खाने के साथ ही दूध की थड़ी पर गर्म दूध पीने और अलाव जलाकर उससे बचकर लोग सर्दी से बचाव के लिए सहारा लेते नजर आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details