लूणी (जोधपुर). कोरोना महामारी के दौरान निष्ठा भाव से सेवा करने वाले शिक्षकों का राज्य स्तरीय समारोह के तहत गुरुवार को पंचायत समिति लूणी सभागार में शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुए समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शिक्षकों का वर्चुअल सम्मान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को सराहनीय बताया.
कार्यक्रम को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के तहत लुणी ब्लाक में उल्लेखनीय सेवाएं करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फीटकासनी व्याख्याता परमजीत, टाटीओ की ढाणी लूनी स्कूल के अध्यापक ओमप्रकाश, कांकाणी स्कूल से छवि शर्मा को श्रीफल, प्रमाण पत्र, शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.
ये पढ़ें:मदेरणा को मुंह कैंसर की थेरेपी के लिए चेन्नई जाने की मिली अनुमति