जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विजय विश्नोई ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ता अनुशासित है और यहां बार बैंच में तालमेल बना रहेगा. एसोसिएशन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि अधिवक्ताओं के लिए बेहतर हो सके.
नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी और जस्टिस फरजंद अली ने अध्यक्षता की. इस बीच जस्टिस विजय विश्नोई और विशिष्ठ अतिथि जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही कोर्ट परिसर में कचरा पात्र स्थापित करने के लिए भी एसोसिएशन को निर्देश दिए. समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन आरपी सिंगारिया, बार कौंसिल के सदस्य जगमालसिंह चौधरी, राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा भी मौजूद रहे. अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और उनकी कार्यकारिणी को अतिथियों ने शपथ दिलवाई. इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आपने वोट देकर अपना काम किया है, अब हमे आपके लिए काम करना हैं.