भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे का एक युवक जो चीन में एमबीबीएस करने गये थे. चीन में फैले कोरोनावायरस से भारत की विशेष फ्लाइट ने उन्हें वापस हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित राज राइफ सेना कैप लाया गया है. यहां आए करीब 300 भारतीय छात्र मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा करते हुए सुनील गोदारा ने बताया कि कैंप मानेसर एनएसजी कैंप से भी 4 किमी दूर जंगल में बनाया गया है. यह भारतीय आर्मी का ट्रेनिंग कैंप है. इस दौरान इस कैंप में छात्रों को अलग-अलग 50- 50 के ग्रुप में रखा गया है. इन विद्यार्थियों की यहां हर रोज भोजन के साथ ही स्वास्थ्य की जांच पड़ताल भी की जा रही है.