राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ः गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स, नाटक के जरिए लोगों को देंगे संदेश - भोपालगढ़ की खबर

राष्ट्रीय पर्व की तैयारियां भोपालगढ़ में चारों और शुरू हो गई हैं, कुम्भारा में गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे नाटकों से लोगों को देंगे जागरूकता का संदेश.

26 जनवरी की तैयारी, republic day celebration
26 जनवरी की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी

By

Published : Jan 22, 2020, 8:18 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के सभी गांवों में इन दिनों विद्यार्थी राष्ट्रीय पर्व के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारियां सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शुरू हो गई है. इस बार भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुंभारा गांव में पहली बार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी "मेहनत की कमाई" नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि ग्रामीण प्रोत्साहित होकर हमेशा मेहनत कर अपने परिवार का गुजारा कर सकें.

26 जनवरी की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी

इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी "राष्ट्रभक्ति गीत" और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पर कार्यक्रम करेंगे. गांव के सभी ग्रामीणों के लिए "कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे", नाटक का मंचन भी करेंगे.

पढ़ें. जोधपुरः स्कूलों में ही होगी बालसभा, शिक्षकों के विरोध के बाद आदेश में परिवर्तन

विद्यालय की शिक्षिका कविता शर्मा ने बताया, कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक बच्चे को पेड़ बनाकर उससे कविता का वाचन कराया जाएगा. बच्चे पर्यावरण सरंक्षण से होने वाले फायदों के बारे में गांव के लोगों को जागरूक भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details