भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के सभी गांवों में इन दिनों विद्यार्थी राष्ट्रीय पर्व के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारियां सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शुरू हो गई है. इस बार भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुंभारा गांव में पहली बार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी "मेहनत की कमाई" नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि ग्रामीण प्रोत्साहित होकर हमेशा मेहनत कर अपने परिवार का गुजारा कर सकें.
इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी "राष्ट्रभक्ति गीत" और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पर कार्यक्रम करेंगे. गांव के सभी ग्रामीणों के लिए "कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे", नाटक का मंचन भी करेंगे.