शेरगढ (जोधपुर).जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक मीना कवंर राठौड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया और कई जगहों पर कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया. वहीं उन्होंने ग्राम पंचायतों में संचालित वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
शेरगढ विधायक और पीसीसी सदस्य ने ग्राम पंचायत आगोलाई, बावरली, उटाम्बर, खुड़ियाला सहित कई ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी अस्पताल में की गयी व्यवस्थओं को लेकर सरकारी अस्पतालों और वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने कोरोना वारियर्स का माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.
पढ़ें-कोरोना से लड़ेगी जोधपुर IIT की ये डिवाइस...पढ़े पूरी खबर
खुड़ियाला उपसरपंच प्रयाग सिंह भाटी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा ग्राम अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी. इस मौके शेरगढ़ विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चिकित्सक भगवान की भूमिका निभा रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वॉरियर्स की तरह रात दिन अपनी जान जोखिम मेंं डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे लोगो का सम्मान करना चाहिए.