जोधपुर.शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इनमें अब रोज लोगों के संपर्क में आने वाले कामगार भी चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करीब 12 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर कई शाखाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.
कोरोना की चपेट में SBI कर्मचारी बता दें कि इन शाखाओं का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय प्रबंधन ने सभी शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और कड़ाई के साथ कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही स्वास्थय नगर स्थित बैंक के रीजनल कार्यालय के कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
पढ़ें-मारपीट के तीन आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
वर्तमान में जोधपुर शहर की सरदारपुरा, कमला नेहरू नगर और चोखा स्थित एसबीआई की ब्रांच को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. प्रबंधन के निर्देश के अनुसार अगले 48 से 72 घंटे तक यहां कामकाज नहीं होगा. जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित पाया गया है, उन जगहों पर सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि 3 दिन पहले शहर के कमला नगर स्थित एसबीआई की शाखा के 2 कर्मचारी पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों के नमूने लिए गए जिनमें यह संख्या बढ़ गई. इसके बाद इस शाखा को बंद किया गया जो अभी तक बंद है. वहीं, इसके बाद सरदारपुरा ब्रांच के कर्मचारियों के नमूने लिए गए, जिनमें भी कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद शेष कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है. एसबीआई प्रबंधन ने मुख्य कार्यालय सहित सभी ब्रांचों के कर्मचारियों की जांच करवाने का निर्णय लिया है.