भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी कस्बे में बीती रात को चोरों ने किराना की दुकान के दरवाजे तोड़ लाखों का माल पार कर लिया और मौके से ही फरार हो गए. इस वारदात को लेकर बावड़ी व्यापार संघ और ग्रामीण चोरी का पर्दाफाश करने की मांग कर रहा है. इसके विरोध में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और धरने पर बैठे रहे.
जानकारी के अनुसार सुबह दुकान के सामान अस्त-व्यस्त और दरवाजे टूटे पाए गए. चोरों ने पीछे पड़ोस की दुकान की सीढ़ियों से दुकान में प्रवेश किया और दुकान के अंदर लगे दो अलग-अलग दरवाजे को तोड़कर हाथ साफ किया. चोरी की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर खेड़ापा थाना अधिकारी केसाराम बांटा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. थानाधिकारी कैसाराम ने सभी को आश्नासन दिया कि जल्द ही चोरों का पर्दाफाश किया जाएगा. इसके बाद फिर बाजार खोले गए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग बावड़ी आए और घटना की जानकारी ली.