जोधपुर. प्रदेश के राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से गुरुवार को जोधपुर रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ों रोडवेज कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जहां राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संगठन और सीटू के तत्वावधान में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया.
विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का दो दिवसीय धरना रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी शासन के समय रोडवेज हड़ताल पर रोडवेज कर्मचारियों से वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएंगे तब रोडवेज की समस्याओं से निजात मिल जाएगी. लेकिन, सत्ता में आए लगभग एक साल से अधिक होने को जा रहा है और मंत्री के आश्वासन का अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक
कर्मचारी नेता लक्ष्मण सिंह ने बताया की पहले भी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से धरना दिया गया था. जिसमें रोडवेज में नई भर्ती लागू करने, पुरानी पेंशन को चालू करने, रोडवेज में नई बस चलाने सहित कई मांगी थी. लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद सरकार की और से ना तो बोनस मिला और ना ही रोडवेज की दशा सुधरी है. रोडवेज कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि रोडवेज की नई भर्ती निकाली जाए. साथ ही सभी कर्मचारियों को दीपावली का बोनस दिया जाए.
उन्होंने कहा कि पूर्व में मंत्री प्रताप सिंह और उपमुख्यमंत्री की ओर से किए गए वादे को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे जल्द से जल्द नहीं पूरा करती है तो कर्मचारी एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.