राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो लगातार दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में इस बार बदलाव होगा और उनकी सरपरस्ती में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. हाल ही में उन्होंने 156 सीटों का दावा भी किया. सोमवार को जोधपुर में जूनियर गहलोत यानी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी दावा किया कि सरकार के कामों व योजनाओं के बूते राजस्थान में सरकार वापस आएगी. इसके लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.
तिरंगा लहराया-भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने तिरंगा लहराया. इसके बाद वैभव गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को प्यार भाई चारे का संदेश दिया है. देश को एकजुट किया है. अब हम अगले दो माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर जनता के बीच जा रहे हैं.
पढ़ें-Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: पायलट बोले- मैं अध्यक्ष बना तो 21 सीटों को 100 तक ले आया तो गहलोत ने पेश किया 'फॉर्मूला 156'
कांग्रेस हमेशा चुनाव के लिए तैयार- वैभव गहलोत से पूछा गया कि क्या प्रदेश में कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. सीएम के 156 सीटों के टारगेट के सवाल पर कहा कि सरकार की योजनाओं व कामों के चलते जनता सरकार को समर्थन देगी. हम सब मिलकर जनहित के कार्यों में लगे हैं. मेरा मानना है कि निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा होगा.
अभी बाकी है जोधपुर की कार्यकारिणी- प्रदेश कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर दिया. जो दो माह तक चलेगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. लेकिन सीएम के गृह जिले में ही शहर जिला की दोनों इकाइयों की कार्यकारिणी अभी घोषित नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शहर जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान व दक्षिण नरेश जोशी कार्यकारिणी के लिए एक लाइन का प्रस्ताव सीएम के नाम पारित कर भेजा है. जयपुर से अशोक गहलोत की हरी झंडी मिलने के साथ ही कार्यकारिणी घोषित होगी. फिलहाल इस अभियान में पार्षद जुटे हुए हैं.
पढ़ें-Gehlot On Mission 2023: गणतंत्र दिवस समारोह के बाद CM का बड़ा दावा, कहा- इस बार जीतेंगे 156 सीट