राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुशखबरी: लोक कलाकारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार, लोक कलाकार पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण

राजस्थान के लोक कलाकारों के लिए खुशखबरी. लोक कलाकार अब बेकार नहीं होंगे क्योंकि सरकार उन्हें अब कम से कम सौ दिन का रोजगार देगी. बशर्ते उन्हें अपना पंजीकरण लोक कलाकार पोर्टल पर कराना होगा.

लोक कलाकारों को सरकार देगी 100 दिन का रोजगार
लोक कलाकारों को सरकार देगी 100 दिन का रोजगार

By

Published : Mar 16, 2023, 11:14 AM IST

जोधपुर.जोधपुर. राजस्थान के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने व स्थानीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर ने एक अभिनव पहल की है. जिसके तहत राज्य के विभिन्न विधाओं के कलाकारों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के संकलन के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. इसमें राज्य के समस्त कलाकारों का एक व्यापक एवं प्राथमिक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.

अकादमी ने अपने वेब पोर्टल पर लोक कलाकारों का डेटाबेस कलेक्ट करने के लिए एक फॉर्म भी जारी किया है. इसके तहत प्रदेश के सभी लोक कलाकार पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए झालावाड़ पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि लोक संगीत, नृत्य, वादन, नाटक, लोक कला एवं अन्य प्रर्दशनात्मक कलाओं से जुड़े इच्छुक कलाकार डेटाबेस में नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित आवेदन प्रपत्र आनॅलाईन भरकर पंजीकरण करा सकते हैं.

पढ़ें JLF की तर्ज पर होगा राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल, प्रदेश के साहित्यकारों के नाम पर मिलेंगे पुरस्कार

इच्छुक अभ्यर्थी अपनी जानकारी 31 मार्च 2023 तक ई-मित्र या ऑनलाईन संगीत नाटक अकादमी के पोर्टल sangeetnatakacademyjodhpur.org पर स्वयं ही अपलोड कर सकते हैं. पोर्टल पर आवेदन के दौरान कलाकारों को ऑनलाईन प्रपत्र में अपनी कला एवं संस्था की पूरी जानकारी देनी होगी. साथ ही राष्ट्रीय, राज्य एवं अन्य पुरस्कार का विवरण, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जनाधार कार्ड संख्या, फोटो, आय प्रमाण पत्र, कार्यक्रम प्रस्तुति की तस्वीरें व वीडियो आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा.

पर्यटन अधिकारी ने कहां की राज्य सरकार की ओर से लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है .जिसके तहत प्रदेश के लोक कलाकारों को सरकार एक मंच मुहैया मुहैया कराएगी. इसके लोक कलाकारों का उत्साह भी बढ़ेगा. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के पोर्टल पर पंजीकृत कलाकारों को सरकार की तरफ से 100 दिन के लिए कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस करने का मौका मुहैया कराया जाएगा. वही राज्य सरकार लोक वाद्य यंत्र को खरीदने के लिए 5000 की आर्थिक राशि भी लोक कलाकारों को देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details