जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को घर-घर दस्तक देकर वोट मांगने का दिन है. शाम 6 बजे बाद यह भी बंद हो जाएगा. जोधपुर में इसके लिए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया हैं. सुबह से ही प्रत्याशी घर-घर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं सरदारपुरा में जनसंपर्क के लिए दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आएंगे. उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री, पौत्री सहित पूरा परिवार भी उनके लिए वोट मांग रहा है.
शेखावत ने मनाई 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मैदान में उतरे हुए हैं. उन्होंने गुरुवार रात को भीतरी शहर में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहीं थीं. गुरुवार को उनकी 30वीं विवाह वर्षगांठ थी, जो उन्होंने देर रात कार्यकर्ताओं के साथ मनाई. इस दौरान उन्होंने केक भी काटा. अभिनेता शैलेश लोढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे. शेखावत शुक्रवार को भी पूरे दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे.