राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज घर-घर जाकर वोट मांगने का दिन, सीएम गहलोत और शेखावत झोंकेंगे ताकत - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में शुक्रवार को घर-घर जाकर वोट मांगने का दिन है. इसके लिए गहलोत परिवार सरदारपुरा में जनसंपर्क कर रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी घर-घर जाकर वोट करने की अपील की.

door to door campaign for votes
गहलोत और शेखावत परिवार कर रहें घर घर जनसम्पर्क

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 12:24 PM IST

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को घर-घर दस्तक देकर वोट मांगने का दिन है. शाम 6 बजे बाद यह भी बंद हो जाएगा. जोधपुर में इसके लिए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय और अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया हैं. सुबह से ही प्रत्याशी घर-घर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं सरदारपुरा में जनसंपर्क के लिए दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आएंगे. उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री, पौत्री सहित पूरा परिवार भी उनके लिए वोट मांग रहा है.

शेखावत ने मनाई 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मैदान में उतरे हुए हैं. उन्होंने गुरुवार रात को भीतरी शहर में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहीं थीं. गुरुवार को उनकी 30वीं विवाह वर्षगांठ थी, जो उन्होंने देर रात कार्यकर्ताओं के साथ मनाई. इस दौरान उन्होंने केक भी काटा. अभिनेता शैलेश लोढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे. शेखावत शुक्रवार को भी पूरे दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे.

पढ़ें :राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाने का दर्द अब बाहर आ रहा है : सीएम गहलोत

बता दें कि भाजपा का फोकस अब सूरसागर हो गया है. इस सीट पर भाजपा 2003 से लगातार जीतती आई है. ध्रुवीकरण के चलते पहले तो यहां प्रचार ज्यादा नहीं होता है. अंतिम दिन भाजपा विचार परिवार और कार्यकर्ता घर-घर जुटते हैं. सूरसागर से भाजपा के देवेंद्र जोशी और कांग्रेस के शहजाद खान के बीच मुकाबला है.

गहलोत परिवार जुटा प्रचार में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे चुनाव के दौरान राजस्थान के दौरे पर रहें. सरदारपुरा में उनके प्रचार की कमान उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, आरसीए अध्यक्ष उनके पुत्र वैभव गहलोत, पुत्री सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी और पौत्री काशवनी ने संभाल रखी हैं. मतदाता भी गहलोत परिवार को अपने बीच देख काफी खुश हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details