सीएम गहलोत ने क्या कहा, सुनिए... जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी तीन दिवसीय जोधपुर यात्रा पूरी कर बुधवार को वापस जयपुर लौट गए. जयपुर जाने से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात की. वहां पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में उन्होंने कहा कि आप सभी इंतजार कीजिए, महिलाओं को लेकर प्रियंका गांधी की सभा में बड़ी घोषणाएं होंगी.
सीएम गहलोत ने मंगलवार रात को सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या जीजी अब कोई नई राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हैं तो वे नमस्कार कह कर चले गए. गहलोत से पूछा गया कि आपने सोशल मीडिया पर लिखा की आज क्या बड़ी घोषणा होगी ? इस पर कहा कि इसके लिए थोड़ा इंतजार तो कीजिए. हम वहां पर कई घोषणाएं करेंगे.
पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : जोधपुर का चढ़ा सियासी पारा, आधी रात को जीजी से मिले सीएम अशोक गहलोत
उनसे पूछा गया कि रात को अपने सूर्यकांता व्यास से मुलाकात की थी, इससे भाजपा में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, तो उन्होंने कहा कि उनको सम्मान देना बहुत जरूरी है. उन्होंने बहुत लंबी राजनीतिक इनिंग्स खेली है. उनसे मिलना वाजिब था. वो वरिष्ठ नेता हैं. मेरे कामों की तारीफ के कारण उनको टिकिट नहीं मिला. रात को भी उन्होंने मुझे कहा कि मैंने आपके काम की तारीफ की थी. आज भी कर रही हूं. काम की तारीफ करना बुरी बात नहीं है. इसको लेकर पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या सूर्यकांता नई इनिंग्स खेलने के लिए तैयार हैं तो मुस्कुराते हुए नमस्कार कर रवाना हो गए.
जयपुर रवाना हुए सीएम गहलोत यह हो सकती हैं घोषणाएं :
- रोडवेज में महिलाओं को पूरी तरह से नि:शुल्क यात्रा.
- हर महिला के खाते में 10 हजार रुपये सालाना जमा करना.
- 500 रुपये गैस सिलेंडर का दायरा बढ़ाने का एलान.