राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन सीएम अशोक गहलोत के साथ होंगे दाखिल - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. जोधपुर के तीनों कांग्रेसी विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ नामांकन भरेंगे. इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 3:29 PM IST

जोधपुर में कांग्रेस के नामांकन सीएम अशोक गहलोत के साथ होंगे दाखिल.

जोधपुर.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हो गए हैं. निर्वाचन क्षेत्र की 10 विधानसभा सीट के लिए अलग- अलग रिटर्निंग ऑफिसर लगाए गए हैं. जोधपुर जिला मुख्यालय पर जोधपुर शहर, सरदारपुरा और सूरसागर के नामांकन होंगे. सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचीं जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि जोधपुर के तीनों कांग्रेसी विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ ही नामांकन भरेंगे. इसकी तैयारियां चल रही हैं. 3 या 4 नवंबर को सीएम गहलोत नामांकन भर सकते हैं, फिलहाल तारीख तय नहीं है. इस बीच ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर को नामांकन भरने की घोषणा की है.

इसी तरह से बिलाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनलाल गर्ग ने 2 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने का संदेश प्रसारित करवाया है, जबकि कांग्रेस के ही लूणी प्रत्याशी महेद्र सिंह विश्नोई ने अभी नामांकन तिथि जारी नहीं की है. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में आज से नामांकन के लिए काम शुरू हो गया है. 6 नवंबर अंतिम तिथि है. इसके बाद 9 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. सभी जगह पर पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं. आज से वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के घर से वोट डालने की सुविधा के लिए प्रार्थना पत्र शुरू हो गए हैं, 6 नंवबर तक यह क्रम चलेगा.

पढ़ें. Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

भाजपा के 8, कांग्रेस के 6 उम्मीदवार बाकी :निर्वाचन जिले की 10 विधानसभाओं के लिए भाजपा ने अभी सिर्फ बिलाड़ा और सूरसागर के ही नाम घोषित किए हैं. पार्टी को अभी 8 प्रत्याशी घोषित करने हैं. इसी तरह से कांग्रेस में सीएम सहित 4 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं और 6 बाकी हैं. इसके अलावा जिले में इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भी सभी 10 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी उतरने की बात चल रही है. फिलहाल, पार्टी ने जोधपुर से डॉ. अजय त्रिवेदी और भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग के नाम ही घोषित किए हैं.

शुरू होगा सभाओं का दौर :नामांकन के साथ ही लगभग उसी दिन प्रत्याशियों की सभाएं होंगी. जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत अपने नामांकन के बाद पावटा में उनके भाई अग्रसेन गहलोत की दुकान के बाहर हमेशा की तरह सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में सूरसागर और शहर के प्रत्याशी भी शामिल होते हैं. इसी तरह से जिले की अन्य विधानसभा मुख्यालय पर प्रत्याशियों की ओर से रैली और सभा को लेकर शक्ति प्रदर्शन होगा.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन

कलेक्टर ने बनाई कमेटी :आचार संहिता के चलते 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी जब्त करने की प्रक्रिया से आने वाले समय के त्योहार के चलते कारोबारियों को काफी परेशानी हो रही है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि हमने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई हैं. अगर कोई व्यक्ति अपनी राशि को लेकर दस्तावेज पेश करेगा तो हम रिलीज करेंगे, जिससे किसी को परेशानी नहीं हो. बता दें कि रविवार रात ही पाली रोड पर टोल नाके पर एक कार से 20 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं. कार मालिक ने इसे जीरा बेचकर राशि लाने की बात कही, लेकिन दस्तावेज नहीं होने के कारण राशि जब्त कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details