राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक पुखराज गर्ग ने CM को लिखा पत्र, टिड्डी दल के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर से छिड़काव करवाने की मांग - विधायक पुखराज गर्ग ने CM को लिखी चिट्ठी

भोपालगढ़ के विधायक पुखराज गर्ग ने CM गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें गर्ग ने टिड्डी दल के रोकथाम के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

locust in Bhopalgarh, जोधपुर न्यूज
विधायक पुखराज गर्ग ने CM को लिखी चिट्ठी

By

Published : Jul 6, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:22 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक पुखराज गर्ग ने टिड्डी दल के प्रभावी रोकथाम के लिए सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हेलीकॉप्टर से दवा छिड़काव कर किसानों को राहत देने की मांग की है.

विधायक गर्ग द्वारा CM को लिखा पत्र

विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कपास और खरीफ की फसल की बुवाई का समय चल रहा है. क्षेत्र में इस बार समय पर अच्छी बारिश भी हो गई है. जिससे भोपालगढ़ के किसानों ने अपने खेतों में कपास, मूंग और बाजरा सहित अन्य खरीफ की फसल की बुवाई लगभग कर ली है. साथ ही अन्य फसलें भी अभी खेतों में अच्छी अंकुरित हुई है, लेकिन पिछले 1 महीने से लगातार टिड्डी दल के हमले के कारण किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं.

यह भी पढ़ें.भोपालगढ़ में DO ने 'मनरेगा' कार्य का किया औचक निरीक्षण, आधे से अधिक श्रमिक मिले अनुपस्थित

ऐसे में किसानों ने क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग को अपनी समस्या से अवगत कराया. जिस पर गर्ग ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. विधायक गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़, उपखंड बावड़ी और पीपाड़ में टिड्डियों का नियमित रूप से 2-3 दिन से पड़ाव चल रहा है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज

टिड्डियां किसानों की फसल चट कर रही है. इससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ तो किसानों पर डीजल के भाव बढ़ने और महंगे दाम पर बीज खरीद कर किसान बुवाई कर रहा है. दूसरी तरफ टिड्डी के प्रकोप से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details