भोपालगढ़ (जोधपुर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक पुखराज गर्ग ने टिड्डी दल के प्रभावी रोकथाम के लिए सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हेलीकॉप्टर से दवा छिड़काव कर किसानों को राहत देने की मांग की है.
विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कपास और खरीफ की फसल की बुवाई का समय चल रहा है. क्षेत्र में इस बार समय पर अच्छी बारिश भी हो गई है. जिससे भोपालगढ़ के किसानों ने अपने खेतों में कपास, मूंग और बाजरा सहित अन्य खरीफ की फसल की बुवाई लगभग कर ली है. साथ ही अन्य फसलें भी अभी खेतों में अच्छी अंकुरित हुई है, लेकिन पिछले 1 महीने से लगातार टिड्डी दल के हमले के कारण किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं.
यह भी पढ़ें.भोपालगढ़ में DO ने 'मनरेगा' कार्य का किया औचक निरीक्षण, आधे से अधिक श्रमिक मिले अनुपस्थित