राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिलाड़ा: हिरण का सिर मिलने पर 24 घंटे से दिया जा रहा धरना समाप्त, इन मांगों पर बनी सहमति - अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा

लांबा-भावी सरहद की सड़क पर हिरण का कटा हुए सिर मामले में 24 घंटे बाद वन विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा लापरवाह कर्मचारी स्थानांतरण एवं 15 दिन में उच्च स्तरीय कार्यवाही कर दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने पर्यावरण प्रेमीयां ने किया धरना समाप्त।

जोधपुर समाचार, jodhpur news
हिरण का सिर मिलने के मामले में दिया जा रहा धरना समाप्त

By

Published : Sep 3, 2020, 9:13 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा वन क्षेत्र के लांबा-भावी सड़क की गिड़ियाड़ी नाड़ी के पास बुधवार दोपहर को एक हिरण का कटा हुआ सिर मिला था. इस मामले में धरने पर बैठे सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी एवं वन विभाग जोधपुर के उच्चाधिकारीयों के बीच 24 घंटे बाद हुई लंबे दौर की वार्ता हुई.

हिरण का सिर मिलने के मामले में दिया जा रहा धरना समाप्त

इस वार्ता के बाद बिलाड़ा वन विभाग कार्यालय में लगे एक लापरवाह कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण अन्यत्र जगह करने पर सहमति बनी. साथ ही लांबा सरहद में हुई अलग-अलग तीनों घटना और चर्चित रावर हिरण शिकार प्रकरण की 15 दिनों में उच्चस्तरीय जांच कर दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की. वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई के आश्वासन पर पर्यावरण प्रेमी कटे हुए हिरण के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

वन अधिकारी विकास अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को भावी से लांबा वाला जाने वाली सड़क पर चिंकारा हिरण के कटा हुआ सिर मिला था. जिस पर पर्यावरण प्रेमियों ने शिकार का अंदेशा जताते हुए घटना के आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी होने के बाद कटे हुए सिर का पोस्टमार्टम सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए थे.

पढ़ें-जोधपुर: दसवें दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे NUHM संविदा कर्मचारी, अपनी मांगों को लेकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

इसके बाद वन विभाग और पर्यावरण प्रेमियों के बीच बुधवार से लेकर गुरुवार दोपहर तक हुई कई दौर की वार्ता के बाद आपसी सहमति बनी. इसके बाद पर्यावरण प्रेमियों को वन विभाग अधिकारी विकास अरोड़ा ने पानी पिला आमरण अनशन तुड़वाया. वहीं, पर्यावरण प्रेमियों के धरना समाप्त करने के बाद बिलाड़ा वन विभाग के कर्मचारियों ने कटे हिरण के सिर का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि बुधवार दोपहर को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तहसील अध्यक्ष फरसाराम भादू और बिश्नाेई टाइगर्स फोर्स ब्लॉक अध्यक्ष प्यारेलाल लांबा मामले में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे. बुधवार रात तक बिलाड़ा प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की वार्ता विफल होने के बाद गुरुवार दोपहर को वन विभाग के जिला स्तर के अधिकारी हरकत में आए.

इसके बाद वह 24 घंटे से धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमियों से समझाइश करने धरनास्थल पंहुचे और 15 दिन में ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया. इस मौके पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details