लूणी (जोधपुर).कोरोना वायरस वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. जिस कारण रोज मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले मजदूरों के सामने समस्या पैदा हो गई है. वहीं लूणी थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पहल करते हुए 30 मजदूर परिवार को राशन सामग्री वितरित की.
बता दें कि मजदूरों की मदद के लिए लुणी पुलिस थाने की तरफ से जरूरतमंदों और आश्रित परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की जा रही है. जिसके तहत गुरुवार को निराश्रित 30 परिवारों को तेल, दाल, मिर्च, आटा आदि वितरण किया गया. लुणी थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि कांस्टेबल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि कुछ निराश्रित परिवार को खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सभी लूणी थाने के स्टॉफ ने मिलकर इन लोगों को खाने की सामग्री बांटी. साथ ही इनको कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बारे मे जागरूक भी किया गया.