जोधपुर. बोरानाडा थाना इलाके में एक शिक्षिका के पति पर दुष्कर्म का आरोप है. मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
जोधपुर में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार मामला जिले के बोरनाडा थाना इलाके का है. पीड़ित दोनों छात्राएं सगी बहन हैं. वे इलाके में एक महिला शिक्षिका के घर पर ट्यूशन करने के लिए जाती थीं. करीब तीन दिन पूर्व दोनों शिक्षिका के घर गई. उस दौरान शिक्षिका घर पर नहीं थी. आरोप है कि इस बीच मौका पाकर शिक्षिका के पति करण सिंह ने बड़ी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और छोटी वाली के साथ छेड़छाड़ की.
घटना के बाद जब दोनों अपने घर पहुंची तो उन्होंने परिजनों को आपबीती बताई. जिस पर पिता ने महिला शिक्षिका के पति करण सिंह के खिलाफ बोरानाडा थाना पुलिस में रिपोर्ट दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे वृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है.
बोरानाडा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़ित बच्चियों में एक की उम्र 12 वर्ष और दूसरी की 7 वर्ष है. आरोपी करण सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं पीड़ित बच्चियों के बयान भी लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.